Header Ads

जब राज्यसभा की जीत ने गोरखपुर की हार को फीका कर दिया!

योगी आदित्यनाथ। फोटो सोर्स- गूगल इमेज।
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जा रहे 10 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया। इस बार भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ना चाहा। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी की तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि 'मैं बीजेपी के विधायकों, अपना दल के विधायकों, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायकों को बीजेपी के प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद करता हूं.'' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आदरणीय पार्टी अध्यक्ष श्री @AmitShah जी के मार्गदर्शन में बीजेपी को यह जीत मिली है।'


उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर श्री @arunjaitley जी, श्री अशोक वाजपेयी जी, श्री विजय पाल सिंह तोमर जी, श्री @aniljaindr जी, श्री @GVLNRAO जी, श्रीमती कांता कर्दम जी, श्री सकल दीप राजभर जी, श्री हरनाथ सिंह यादव जी, श्री अनिल अग्रवाल जी को बधाई एवं शुभकामनाएं।'

वहीं, अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने नये भारत के निर्माण का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सबके सहयोग एवं प्रयास से उत्तर प्रदेश इस लक्ष्य को हर हाल में हासिल कर लेगा।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'केन्द्र सरकार ने सुशासन के माध्यम से ‘सबका साथ, सबका विकास’ करने का जो संकल्प लिया है, उसका पूरी तरह अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार भी जनता को जनार्दन मानकर उनकी सेवा कर रही है।'

2 comments:

Powered by Blogger.