जॉन अब्राहम और रॉ का रिश्ता आखिर क्या है?
![]() |
| जॉन अब्राहम. (फोटो- गूगल) |
लेकिन मेरा सवाल ये क्यों है कि जॉन अब्राहम और रॉ का रिश्ता आखिर क्या है? वो इसलिए कि आप इन तीन फ़िल्मों, जिनका मैं नाम लिख रहा हूँ, मद्रास कैफे, फोर्स, फोर्स-2 में इनकी भूमिका क्या थी. इसके बाद आई फ़िल्म RAW में भी उनकी एक खास भूमिका रही.
फोर्स-2 में जॉन एक पुलिस ऑफिसर ही रहते हैं, जैसा कि फोर्स में थे. यानी फोर्स-2 इसका सीक्वल है. फोर्स-2 में जॉन एसीपी यशवर्धन होते हुए अपने दोस्त की हत्या का बदला लेना चाहते हैं और उनकी सिफारिश उनके नजदीकी रॉ के एक अधिकारी रॉ के लिए काम करने के लिए करते हैं. इसके बाद जॉन रॉ के लिए काम करते हुए, रॉ से भी तेज दिमाग लगाते हुए दोस्त की हत्या का बदला लेते हैं.
![]() |
| फोर्स-2 फिल्म का पोस्टर. (फोटो-गूगल) |
अब सबसे अहम बात फिल्म RAW के लिए. इस फिल्म में जॉन एक आम इंसान रहते हैं. तेज और शातिर दिमाग के चलते ये किसी की भी तरह बन जाते हैं और इन्हें कोई पहचान नहीं पाता है. रॉ की नजर उनपर जाती है और उनके इस हुनर को रॉ भुनाना चाहती है. रॉ अधिकारी उनका एक टेस्ट लेते हैं, जिसे जॉन समझ नहीं पाते, लेकिन बाद में रॉ उन्हें सारी सच्चाई बता देती है.
![]() |
| फोटो- गूगल |
कुल मिलाकर, जिस तरह से अक्षय कुमार की फिल्में देशभक्ति से भरी रही हैं. उसी तरह से जॉन अब्राहम की फिल्में भी देशभक्ति पर ज्यादा बनी हैं. बस दोनों में खास अंतर ये है कि सबसे अधिक अभिनय जॉन का एक ऱॉ एजेन्ट के तौर पर रहा है.




Post a Comment